अनिल विज का सख्त एक्शन, रौब दिखाने वाले XEN को किया सस्पेंड

SHARE

अंबाला : ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबाला में बिजली बोर्ड के XEN हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी XEN पर आरोप है कि वो सोमवार को शॉर्ट्स पहनकर पहुंचे थे, जब स्टाफ ने इसके लिए टोका तो XEN ने क्लब को कनेक्शन ही कटवा दिया। इस पर क्लब के स्टाफ ने मंगलवार की सुबह ही मंत्री को इसकी जानकारी दी गई। इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली मंत्री अनिल विज ने एक्सईएन के सस्पेंड के आदेश दिए हैं।