अनिल विज का विधानसभा में जलवा, शेरो-शायरी से विपक्ष पर कसा तंज

SHARE

चंडीगढ़  : हरियाणा विधानसभा तीन दिवसीय शीत कालीन सत्र की कार्यवाही 2 दिन वीर व और शुक्रवार पूरी हो चुकी है।  बीते दो दिनों में सत्ता पक्ष, विपक्ष पर हर तरह से भारी पड़ता नजर आ रहा है। यही नही विपक्ष की हर रणनीति का  तोड़ निकाल खुद को इक्कीस साबित कर रहा है।

अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम ने विपक्ष को घेरा

सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन जैसे ही  मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। उस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री  नायब सैनी ने पूरे विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस पर नेता विपक्ष के हस्ताक्षर ही नही है। ऐसे में कांग्रेस हुड्डा को विपक्ष का नेता ही नहीं मानती।  अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री  नायब सैनी लंबे समय तक बोलते रहे यही नहीं उनके वक्तव्य को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को और भी बढ़ाना पड़ा। इस दौरान नंबर गेम में कमजोर होने के चलते कांग्रेस पहले ही वॉक आउट कर चुकी थी। जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

नेता विपक्ष को बधाई दे शुरू की नई परंपरा

लगभग 1 वर्ष से भी अधिक हरियाणा सरकार को बने होने के बावजूद हरियाणा में विपक्ष के नेता का चयन नहीं हो पाया था। जिसका चयन अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रूप में हुआ है। जिसकी आधिकारिक पुष्टि हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान की गई । जिसके जवाब में हरियाणा विधानसभा में पहली बार नई परंपरा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा को बधाई देते हुए कहा कि उनका  (हुड्डा) का एक लंबा राजनीतिक कैरियर है ऐसे में उनका अनुभव इस सदन को मिलता रहेगा। मैं आशा करता हूं कि उनके सहयोग से सदन की  कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की इस परंपरा की खूब सराहना हो रही है।

विज का शायराना अंदाज

अपनी शेरो शायरी और हाजिर जवाबी के लिए मशहूर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने नेता विपक्ष को बधाई  अलग ही अंदाज में देते हुए कहा कि हुड्डा साहब आप 1 साल की लंबी लड़ाई जीत कर सदन में आए हो, हवाएं लाख मुखालिफ हो_ 2, मगर ये तय है दिया वही चलेगा जो अपने जिद पर अड़ा हो। वे यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस की गुट बाजी शैलजा, रणदीप और किरण हालांकि किरण चौधरी अब भाजपा में आ चुकी हैं (हार गई) पर भी तंज कसा। जो कि राज्यसभा सदस्य और उनकी पुत्री श्रुति चौधरी हरियाणा कैबिनेट में सिंचाई मंत्री के रूप में मौजूद है।

सैनी के ही ठेठ देशी अंदाज में राव ने कहा 

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री राव नरवीर ने  मुख्यमंत्री नायब सैनी के ही ठेठ देशी अंदाज में कहा  “एक बात बताऊं इसकी मुस्कुराहट अगली बार थाम न मार देगी,, सैनी साहब न तो मौका ही 3 महीने का मिला था ज्यादा न मिलया।

वोट चोरी के मुद्दे पर बेदी ने कांग्रेस को दिखाया आईना, सूर्य अस्त हुडा टीम मस्त

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के वोट चोरी मुद्दे का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की हरियाणा के 90 विधानसभा चुनावी क्षेत्रों में से हुड्डा मैच 46 जगह ही प्रचार करने गए। जिसमें से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का चुनावी क्षेत्र कैथल और उनकी विधानसभा नरवाना में नरवाना में भी नहीं आए। यही नही पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र पूर्व लोकसभा सांसद  बृजेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भी तीन _तीन आजाद उम्मीदवार खड़े किए थे। इसके अलावा पूर्व सीएम भजन लाल जिनकी पूरे प्रदेश मे एक राजनीतिक विरासत और विचारधारा है। उनके पुत्र पूर्व लोकसभा सांसद एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई परिवार सहित भाजपा में शामिल हुए। इसी प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के परिवार से पूर्व मंत्री किरण चौधरी और उनकी पुत्री पूर्व लोकसभा सांसद श्रुति चौधरी ने भाजपा का दामन थामा। जिनका उनके गृह जिले ही नही प्रदेश में भी एक बड़ा जनाधार है। कांग्रेस को यह नजर नही आता।  यही नहीं मुख्यमंत्री नायाब सैनी प्रदेश के कोने कोने में जनता के सामने पल्ला और झोली फैलाकर लोगों को अपने काम और लाड प्यार जता वोट मांगता रहा। मुख्यमंत्री  सैनी रात 2:00 बजे भी लोगों से मिलते रहे।