चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि झज्जर बस स्टैंड पर सभी यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वह आज हरियाणा विधानसभा मे बजट सत्र के दौरान झज्जर की विधायक श्रीमती गीता भुक्कल के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
परिवहन मंत्री ने बताया कि बस स्टैंड झज्जर के नए भवन का निर्माण वर्ष 2016 में किया गया था। बस स्टैंड पर कहीं भी जल भराव और गंदगी के ढेर नहीं हैं। बस स्टैंड पर वाटर कूलर और आरओ लगाए गए हैं और यात्रियों को पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। शौचालयों की सफाई नियमित रूप से की जाती है। बस स्टैंड पर सभी यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के बीच में स्थित पुराने बस स्टैंड की भूमि का उपयोग अन्य कार्य के लिए दे सकते है कोई विभाग अगर वहाँ कुछ बनाना चाहेगा, तो उसके लिए एनओसी दे दी जाएगी।
अनिल विज ने सदन में जानकारी दी कि वे स्वयं बसों में सफर कर परिवहन सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा, बस स्टैंडों का निरीक्षण भी किया जा रहा है और सभी बस स्टैंडों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंडों पर साफ सफाई के कार्य के लिए वैक्यूम क्लीनर का उपयोग किया जा रहा है और टॉयलेट भी साफ-सुथरे रखे जा रहे हैं।
परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि यात्रियों के लिए स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग से पायलट प्रोजेक्ट के तहत बातचीत की जा रही है। यदि पर्यटन विभाग के साथ कोई समझौता नहीं हो पाता, तो रेलवे की तर्ज पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि परिवहन विभाग को एक अनुशासित और सुचारू रूप से संचालित विभाग बनाया जाए।