बिहार जीत पर अनिल विज का तंज—“राहुल गांधी राजनीति छोड़ मछलियां पकड़ रहे”

SHARE

अंबाला   : बिहार में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को तो राजनीति छोड़कर मछलियां पकड़ने का काम शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने चुनाव के दौरान भी एक तालाब में कूद कर मछलियां पकड़ने का काम किया था। विज ने शायराना अंदाज में कहा कि हम हरियाणा जीते, हम दिल्ली जीते, बिहार में हमने जीत मारी है, अब बंगाल की तैयारी है।

वहीं अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को अब रोने के स्कूल खोल लेने चाहिए। उन्हें राजनीति खत्म कर देनी चाहिए, क्योंकि बिहार में जो दुर्गति कांग्रेस की हुई है उससे उन्हें सबक लेना चाहिए।