लव मैरिज एक्ट को लेकर टोहाना में महापंचायत का ऐलान, अब कॉलेजों में जाकर करेंगे ये काम

SHARE

टोहाना  : टोहाना में मंगलवार को सरपंच एसोसिएशन ने लव मैरिज एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर मीटिंग की। इस बैठक में कई सरपंच प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरपंच एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि आने वाली 15 जून को महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसके लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा।

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर गिल समैन ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में अनेक बुराइयां लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके तहत युवक व युवतियां गांव की गांव में और पड़ोसी गांव यहां तक की गौत्र में भी विवाह कर रहे हैं, जो सामाजिक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की भी माने तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह सब ठीक नहीं है। इससे बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। रणबीर ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर खाप पंचायते लगातार बैठक कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। अब सरपंच एसोसिएशन भी समाज की सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर इस बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी।

इस मुद्दे पर सीएम से भी मिल चुके- गिल

रणवीर गिल ने कहा कि कहा खाप पंचायत इस मसले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिली थी। सीएम ने इस मुद्दे को सकारात्मक बताते हुए सहयोग करने की बात कही थी।  रणवीर ने कहा कि लव मैरिज एक्ट को खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार को उसमें संशोधन करना चाहिए, ताकि सामाजिक ताना-बाना बना रहे और ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र सभी का आपसी भाईचारा बना रहे।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को जोड़ा जाएगा- गिल

रणबीर ने कहा कि इन बुराइयों से समाज में गलत संदेश जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भी समाज की सभी 36 बिरादरियों को एकजुट करके एक महापंचायत का आयोजन करेंगे। जिसमें प्रदेश के सरपंचों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं को भी साथ में जोड़ा जाएगा।