रोहतक में छात्राओं की गुमनाम चिट्‌ठी से हड़कंप

175
SHARE

रोहतक।

हरियाणा के रोहतक में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की गुमनाम चिट्ठी सामने आई है। चिट्‌ठी में छात्राओं ने मैडम पर पुरुष टीचरों से फोन का स्पीकर ऑन कर गंदी बातें करने के आरोप लगाए हैं।

छात्राओं ने आगे लिखा कि दूसरी टीचर स्कूल में छोटे कपड़े पहनकर आती है। दोनों टीचरों की हरकत से स्कूल का माहौल बिगड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने 3 प्रिंसिपल की कमेटी गठित कर दी है। छात्राओं ने चिट्‌ठी में नाम लिखे बिना शिकायत DC को सौंपी है। DC ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

गुमनाम चिट्‌ठी में छात्राओं ने लिखा- स्कूल की डीपीई मैडम क्लासरूम में बैठकर कॉल पर लड़कों के स्कूल के टीचर से बातचीत करती है। दूसरे गांव के स्कूल प्रिंसिपल से भी फोन पर स्पीकर ऑन कर गंदी बातें करती हैं। इसे सुनकर छात्राओं को भी शर्म आने लगती है।

दूसरी टीचर फैशन की इतनी दीवानी है कि वह छोटे-छोटे कपड़े पहनकर स्कूल में आती है, जिससे उनका पूरा शरीर दिखाई देता है। उन्होंने जब इस बारे में टीचर को कहा तो उन्होंने हमें डांटकर चुप करा दिया। टीचर ने उनसे कहा कि उसकी मर्जी, चाहे वह कुछ भी पहने।

BEO को भी शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब DC से उनकी मांग है कि दोनों टीचरों का दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाए ताकि स्कूल का माहौल खराब न हो और पढ़ाई ठीक से चलती रहे। छात्राओं ने लिखा कि अगर वह अपना नाम लिखकर शिकायत देती तो उनका स्कूल ने नाम काट दिया जाता और भविष्य में भी रंजिश रखी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal