ग्रुप-डी पदों के लिए आज से अप्लाई

165
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि में ग्रुप-डी के 13,536 पदों पर आवेदन के लिए पोर्टल आज से खोल दिया गया है। भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए पहले ही 10.54 लाख युवा अप्लाई कर चुके हैं, जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा करने की जरूरत नहीं है।

इस भर्ती के लिए यदि युवा परिवार पहचान पत्र (PPP) या आधार कार्ड अपलोड नहीं करते हैं तो उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी।

इन भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 जून रखी गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। अच्छी बात यह है कि जो युवा इन भर्तियों के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं वह अपने फॉर्म में अपडेशन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन के समय जिन युवाओं की उम्र सही थी और अब वह ओवरएज हो गए हैं तो उनका भी फॉर्म मान्य होगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal