सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा के गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक राकेश राणा की हत्या करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव सोहटी निवासी मनोज और उसका भांजा झज्जर के गांव महराणा का साहिल शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को सोनीपत के गांव कुंडल में महाशिव रात्रि पर आयोजित दंगल में गांव सोहटी के अखाड़ा संचालक राकेश राणा को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतर दिया था। इस मामले में 2 आरोपियों को आखिरकार क्राइम यूनिट खरखोदा ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपियों ने जमीनी विवाद में राकेश राणा को मौत के घाट उतारा था। बता दें राकेश के चाचा चांद द्वारा दर्ज मुकदमे की पैरवी राकेश कर रहा था, जिसे खफा होकर मनोज ने साहिल के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और अब इन दोनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले पर एसीपी राजपाल ने बताया कि 26 फरवरी को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में बेटे अमृत और अन्य पहलवानों के साथ गए थे। इस मामले में परिवार में लगते उसके चाचा मनोज और उसके भांजे को कल देर रात बवाना रोड से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों में प्लॉट का विवाद चल रहा था। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।