यमुनानगर : यमुनानगर के तेजली खेल परिसर के नजदीक स्थित शराब के ठेके पर देर रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने ठेके के करिंदे की कनपटी पर पिस्टल तानकर जमकर लूटपाट की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
लूटपाट के बाद जैसे ही आरोपी मौके से फरार होने लगे, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका पीछा शुरू कर दिया। लापरा के समीप पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों में एक जगाधरी का और दूसरा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। भागते समय मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी गिर पड़ा, जिससे उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।