बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। चोरों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 में एक घर को निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 20 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर के साथ-साथ 40 हजार रुपये कैश भी चोरी करके ले गए।
चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात के समय परिवार सोनीपत में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में भाग लेने गया हुआ था। रात के समय हथियारबंद चोरों ने इस वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दिया और करीब 15 मिनट में ही पूरे घर की तलाशी लेकर चोर चोरी करने में कामयाब हो गए।
हथियारबंद चोर आल सुबह करीब 4 बजकर 44 मिनट पर घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब 15 मिनट में पूरे घर की तलाशी ले ली। चोर अपने साथ करीब 20 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसके अलावा एक अलमारी में रखें करीब 40 हजार रुपये नकद भी चोर अपने साथ ले गए।
सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर घर के अंदर दाखील होते दिखाई दे रहे है। जिनमे से एक चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। मकान मालकिन अनीता देवी ने बताया कि वह अपने दोनों बेटों और बहू के साथ सोनीपत में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से चोर उनके घर में दाखिल हुए हैं। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने पुलिस से चोरी किया हुआ सामान जल्द से जल्द वापस करवाने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों के बारे में कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। वही पुलिस का कोई भी आला अधिकारी शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बारे में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आखिर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक कब तक पहुंच पाती है।