आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की टीमों ने होटल, ढाबों और धर्मशालाओं में चलाया सर्च अभियान

SHARE

 हिसार।  स्वतंत्रता दिवस से पहले वीरवार को आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की टीमों ने होटल, ढाबे, धर्मशालाओं और अन्य संस्थानों में सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान टीमों ने होटल और धर्मशालाओं में ठहरें लोगों का रिकार्ड जांचा। साथ ही उनको हिदायत दी कि बिना कागजात की जांच के बाद किसी को कमरा नहीं दिया जाए। पुलिस प्रशासन की तरफ से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में गिरी सेंटर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गहन जांच के बाद ही लाेगों को अंदर जाने दिया जाएगा। आर्मी इंटेलिजेंस ने वीरवार को सैनिक छावनी के सामने, दिल्ली रोड पर बने होटलों, ढाबे और धर्मशालाओं की गहनता से जांच की और वहां पर मौजूद मालिक से पूछताछ की गई। इसके अलावा इंटेलिजेंस ने वहां का रिकार्ड भी जांचा।

इसके अलावा लोगों के आह्वान किया कि वे किसी संदिग्ध को देखे तो इस बारे में तुरंत सूचना दें ताकि समय रहने उसे पकड़ कर पूछताछ की जा सकें।

वहीं जिला पुलिस की तरफ से होटलों, ढाबों, बस स्टैंड , धर्मशालाओं , बाजारों में सर्च अभियान चलाया गया। होटलों और धर्मशालाओं के संचालकों को निर्देश दिए कि बिना कागजों की जांच के किसी को कमरा न दिया जाए। वहीं पुलिस की तरफ से एचएयू की तरफ जाने वाले रास्तों पर पुलिस कर्मचारी खड़े कर दिए है।

वहीं रेलवे पुलिस की तरफ से भी रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया। टीम के साथ खोजी कुत्ता भी मौजूद थे। पुलिस की कर्मचारी सादी वर्दी में भी बाजारों में घूम रहे हैं।

किसी के संदिग्ध दिखाई देने पर उससे पूछताछ की जा रही है। शहर के चौक चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन की तरफ से सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए है।