भिवानी। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से जारी चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर नियमित ड्यूटी पर लौट आए। हड़ताल के चलते पिछले चार दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही थी लेकिन शुक्रवार को स्थिति बदल गई और ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्षों और दवा वितरण केंद्र तक लंबी कतारें नजर आईं।
















