भिवानी। लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों को गर्म कपड़ों की ओर आकर्षित कर दिया है। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे सराय चौपटा, घंटाघर, बिचला बाजार, गोशाला मार्केट और फुटपाथों में टोपी, मफलर, शॉल, स्वेटर, जैकेट, इनर व बच्चों के गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी हो रही है। वहीं अन्य वस्तुओं के बाजार में ठंड के चलते मंदी का असर देखा जा रहा है।
दुकानदार सतीश अग्रवाल और अभिषेक बंसल ने बताया कि बाजार में सबसे अधिक मांग टोपी, मफलर, शॉल और स्वेटर की बनी हुई है। इसके अलावा जैकेट और फुल इनर की खरीदारी भी तेजी से हो रही है। बच्चों के लिए रंग-बिरंगे गर्म कपड़े ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं।
घंटाघर बाजार के कपड़ों के थोक व्यापारी पुरषोत्तम बंसल ने बताया कि इस बार गर्म कपड़ों का कारोबार 150 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। ठंड के मौसम के कारण गर्म कपड़ों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट्स, खजूर और अन्य खाने-पीने की चीजों में भी लगातार मांग बढ़ी है जो शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करती हैं।
















