हिसार : हिसार जिले में युवकों को होटल से चिप्स मांगना भारी पड़ गया। दरअसल रविवार को नारनौंद के नए बस स्टैंड के पास एक होटल में 3 युवक फिंगर चिप्स खाने पहुंचे थे। जहां फिंगर चिप्स को लेकर होटल के कारिंदों के साथ लड़ाई हो गई। कारिंदों ने तेजधार हथियार से अंकित नाम के युवक पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस होटल पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही कारिंदे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
राजपुरा निवासी अमन बताया कि उसका भाई अंकित अपने दोस्तों कपिल और अनुप के साथ रविवार रात किसी काम से नारनौंद गया हुआ था। नारनौंद बस स्टैंड के सामने वाले होटल में फिंगर चिप्स खाने लगे। तभी मृतक अंकित ने होटल में काम करने वाले भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप को फिंगर चिप्स कच्चे होने की बात कही तो वह भड़क गया। आरोपी प्रदीप ने उसके भाई पर धारदार हथियार हमला कर दिया। जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने 5 युवकों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।