विधानसभा चुनाव-2024: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरू

28
SHARE

रोहतक।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे। जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समेत बाकी दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भाजपा से सीएम नायब सैनी और कांग्रेस से भूपेंद्र हुड्‌डा एवं कुमारी सैलजा लगातार रैलियां कर रहे हैं।
भाजपा ने टिकट फाइनल करने के लिए 23-24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली है। 2 दिन की मीटिंग में सभी 90 सीटों पर भाजपा के टिकट फाइनल किए जाएंगे।
वहीं करनाल में सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहे हैं। रोहतक में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक जारी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक में चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, सह संयोजक राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और पूर्व मंत्री विपुल गोयल मौजूद हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal