नारनौल में ATM मशीन चोरी:17.36 लाख कैश भरा था

172
SHARE

नारनौल।

हरियाणा के नारनौल शहर में बदमाश लाखों रुपए के कैश से भरी एटीएम मशीन चोरी कर ले गए हैं। मशीन को गैस कटर की मदद से काटा गया, जिसमें 17.36 लाख रुपए कैश था। सिटी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारनौल शहर में महेन्द्रगढ़ रोड पर पंचायत भवन के सामने एक्सिस बैंक की ब्रांच है। इसके साथ ही एटीएम बूथ बना हुआ है। यहां पर एक ही बूथ में दो एटीएम मशीन लगी हुई थीं। रविवार की रात बदमाश एटीएम बूथ का शीशे का दरवाजा तोड़कर उसमें दाखिल हुए और नकदी से भरी एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर ले गए।

मैनेजर देवेन्द्र के मुताबिक, मशीन में 17 लाख 36 हजार रुपए कैश था। सोमवार सुबह बूथ से एक मशीन गायब देख सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए, लेकिन लाखों रुपए कैश चोरी करने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal