घर में घुसकर परिवार पर हमला, 3 महिलाओं समेत 6 घायल; 8 आरोपियों पर केस दर्ज

SHARE

पलवल : मुंडकटी थाना क्षेत्र के सुंदरनगर (सौंध) गांव में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने घर में घुसकर एक परिवार की 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर 8 के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू शुरू कर दी है। सुंदरनगर (सौंध) निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर था।
उसी दौरान गांव के ही निवासी खेमचंद, आकाश, सुरेंद्र, पवन, प्रदीप, जोगेंद्र, राहुल व गयालाल हाथों में लाठियां लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों को देख उसके परिजन रोशनी, प्रवीण, मुखवती, सोनम व चाचा सतीश उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

आरोप है कि महिलाओं को बेइज्जत कर घर से बाहर खींच लिया। आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडों के अलावा देसी कट्टा भी था। घायलों को लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो आरोपी राहुल ने अस्पताल में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में कहा है कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं, आरोपियों में से खेमचंद को सी.आई.ए. पहले भी अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।