महिला सरपंच पर हमला और थाने में बदसलूकी, यमुनानगर में मामला गरमाया

SHARE

यमुनानगर  : हरियाणा के यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव ऊंचा चांदना में आयोजित महिला समूह की बैठक में कुछ लोगों ने ने दौलतपुर गांव की सरपंच पिंकी के साथ मारपीट कर दी। लोगों ने महिला समूह के पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे।

सरपंच का आरोप है कि थाने में शिकायत देने पर वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। हमला करने वालों ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। सरपंच की शिकायत पर थाना छप्पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

दौलतपुर की सरपंच पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव ऊंचा चांदना में महिला समूह की बैठक चल रही थी।  तभी वहां पर बिना बुलाए देवेंद्र राणा भी आ गया। वह ग्रुप की महिलाओं पर समूह के रुपयों का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाने लगा। जब उसने आरोप को गलत बताया तो आरोपी उग्र हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है और इसी सिलसिले में आज महिला सरपंच जगाधरी स्थित डीएसपी रजत गलिया से मुलाकात करने पहुंची।

वहीं डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि उनके पास आज  पीड़ित महिला सरपंच पहुंची थी जिसमें यह पता चला है कि 11 दिसंबर को ऊंचा चंदन में एक मीटिंग के दौरान उनके साथ बदतमीजी की गई है और जब वह इसकी शिकायत लेकर थाना छप्पर के थाना में पहुंचे तो दूसरा पक्ष वहां पहले ही मौजूद था और वहां थाना परिसर में ही उसके साथ मार पिटाई की गई जिस पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।