ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों स्टीकर के 340 रू. लेना सरासर गलत: सोनी

314
SHARE

भिवानी।

न्यू ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भिवानी के बैनर तले ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों की मिटींग यूनियन प्रधान राजेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन भिवानी पर हुई। सोनी ने मिटींग में उपस्थित चालकांे को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत दिनों ऑटो यूनियन की मिटींग एसपी साहेब के साथ हुई थी। उस मिटींग में एसपी साहेब ने सभी ऑटों व ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाने के आदेश दिए थे उन स्टीकरों की एवज में 100 रू. प्रति स्टीकर निर्धारित किये थे लेकिन ट्रैफिक एसएचओ की अगुवाई में ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों से 240 रू. से लेकर 340 रू. लिए जा रहे हैं। यह सरासर एसपी साहेब के आदेशों की उल्लंघना हैं।सोनी ने एक प्रैस बयान जारी करते हुए बताया कि हम एसपी साहेब के आदेशों की पालना करेंगे व मांग करते हैं कि सभी ऑटों व ई-रिक्शा चालकों से 100 रू. प्रति स्टीकर चार्ज लिया जाए। इस अवसर पर उपप्रधान राजेश कुमार, महासचिव नरेन्द्र, जयबीर शर्मा, हरिचरण, दीपक, अशोक, राजू रंगा, बलवान, कन्हैया शर्मा व अनेक ऑटो व ई-रिक्शा चालक मौजूद थे।

वही जब इस बारे में पुलिस प्रवक्ता अभिषेक से बात की गई तो उन्होंने बताया 120 रुपए स्टिकर के हैं,  20 फोटो के हैं वही आटो मालिक व उसके ड्राइवर के वेरिफिकेशन के 100- 100 रुपए हैं। जिनका कुल योग 340 बनता है। जो यातायात पुलिस भिवानी के द्वारा किसी भी आटो चालक व ई रिक्शा चालक से ज्यादा पैसे नहीं लिए गए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal