ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी:स्कूल बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा

11
SHARE

हिसार।

हिसार में ऑटो चालक ने गुंडागर्दी दिखाते हुए प्राइवेट स्कूल की बस के ड्राइवर से स्कूल में घुसकर मारपीट की। इतना ही नहीं इससे पहले ऑटो ड्राइवर ने सेंट कबीर स्कूल के सामने बच्चों से भरी बस के आगे ऑटो लगाकर बस को रूकवाया और उसमें चढ़कर बच्चों के सामने बस ड्राइवर को गालियां दी और मारपीट की। इतना ही नहीं ऑटो ड्राइवर ने महिला कंडक्टर के साथ मिस बिहेव किया। यह पूरा वाकया बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

नलका चौक आदर्श नगर मिल गेट के रहने वाले स्कूल बस के ड्राइवर राजकुमार की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना में अज्ञात ऑटो चालक पर धारा 115,126,351(3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बस ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि उसकी उम्र 45 साल है और वह सेंट मेरी स्कूल तोशाम रोड की बस चलाता है। वह सेक्टर-14 हिसार, क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लेकर और छोड़कर आता है। रोज की तरह की 22 नवंबर की सुबह करीब 8.15 बजे डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था। बस में लेडी कंडक्टर कृष्णा थी। जैसे ही बस संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो जिसका नंबर HR-61-E-3658 का चालक ऑटो का हौर्न देता आया और बस के सामने (आगे) ऑटो खड़ा कर दिया।

ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि लड़ाई के दौरान स्कूल वालों ने बीच बचाव करके मुझे छुड़वाया और जाते समय मुझे व मेरी बस की कंडक्टर कृष्णा को जान से मारने की धमकी देकर ऑटो चालक वहां से चला गया। इसके बाद स्कूल वालों ने अपने साधन का प्रबंध करके मुझे व कृष्णा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार में दाखिल करवा दिया। जहां हमारा इलाज चल रहा है। ऑटो चालक ने बिना वजह बस को रोककर और स्कूल में जाकर चोट मारी है। ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।