जुलाना : जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर रात के समय पेट्रोल डालकर हत्या करने का प्रयास किया। जिसमें पिता गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में वृद्ध को हिसार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर उसका ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बाप-बेटे में जमीन के ठेके के रूपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर बेटे ने पिता पर पेट्रोल डालकर हत्या करने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।