झज्जर: कुश्ती खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस में एसीपी प्रदीप खत्री ने एक बार फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. प्रदीप खत्री ने हाल ही में अमेरिका में संपन्न इंटरनेशनल पुलिस एण्ड फायर गेम्स प्रतियोगिता में एक सिल्वर और एक ब्रांज पदक हासिल किया है. पहलवान प्रदीप खत्री ने 97 किलो फ्री स्टाइल में सिल्वर और ग्रीको रोमन कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है. प्रदीप खत्री फिलहाल बहादुरगढ़ में एसीपी के तौर पर तैनात हैं.
तैराकी संघ की ओर से जोरदार स्वागतः एसीपी प्रदीप खत्री बुधवार को बहादुरगढ़ की चैंपियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे. इस दौरान हरियाणा हरियाणा तैराकी संघ की ओर से महासचिव अनिल खत्री ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और तैराकों ने माला पहनाकर एसीपी प्रदीप खत्री का जोरदार स्वागत किया.
नशे से दूर रहें खिलाड़ीः प्रदीप खत्री ने बताया कि उन्होंने 2022 में नीदरलैंड में संपन्न वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था. प्रदीप खत्री ने उभरते हुए खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर गुरु के दिशानिर्देशों का पालन करने की सीख दी. उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ आहार लेने की प्ररेणा भी दी है.
शुरुआत से ही बेहतरीन पहलवान हैं प्रदीपः प्रदीप खत्री रिश्ते में हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष और तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री के भतीजे हैं. अनिल खत्री ने भी प्रदीप का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदीप शुरुआत से ही कुश्ती का बेहतरीन पहलवान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदीप खत्री की उपलब्धि से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदीप खत्री ने न केवल हरियाणा पुलिस बल्कि परिवार, गांव और देश का नाम रोशन किया है.
पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री से भी हो चुके हैं सम्मानितः प्रदीप खत्री ने 2008 में बतौर इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में सेवाएं शुरू की थी. 2020 में प्रदीप का डीएसपी के पद पर प्रमोशन हुआ. इसके साथ प्रदीप भारतीय कुश्ती टीम के कोच और इंटरनेशनल कुश्ती कोच भी रहे हैं. प्रदीप खत्री को बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री से भी सम्मानित किया है. फिलहाल प्रदीप खत्री बहादुरगढ़ में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं.