बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में एक अपराधी अपराध शाखा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। आरोपी देर रात पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह नाकेबंदी की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना में मामला दर्ज किया है।
पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला
सूत्रों की मानें तो बहादुरगढ़ के बोपनीय गांव में गोली चलाने के एक मामले में आरोपी नवीन उर्फ झब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में भी पेश किया गया था। जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। बहादुरगढ़ की अपराध शाखा पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर आई थी। रात के समय वह लघुशंका करने का बहाना बनाकर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला। रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए शहर भर में नाकेबंदी भी कार्रवाई मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन उर्फ झब्बू अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आखिर उसे गिरफ्तार करने में कब तक सफलता हासिल कर पाती है।