बहादुरगढ़ : सड़क हादसों में मामा- भांजे सहित तीन लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

228
SHARE

बहादुरगढ़ ।

बादली इलाके में सोमवार की रात को दो हादसों में दो युवकों व एक किशोर की मौत हो गई। जरगतपुर के नजदीक ड्यूटी से लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। वहीं बुपनिया रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मामा- भांजे की जान चली गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पहली घटना बुपनिया रोड पर शनिवार मंदिर के पास हुई। यहां ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार करीब 27 वर्षीय सोनू और 14 वर्षीय लक्ष्य की मौत हो गई। सोनू बादली तो लक्ष्य गांव सिवाना का था। लक्ष्य अपने मामा के घर बादली में रहता था। सोनू का झज्जर के सरकारी अस्पताल में तो लक्ष्य के शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम हुआ। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दूसरा हादसा जरगतपुर के पास हुआ। यहां लुकसर के निवासी 24 वर्षीय प्रवीण की जान चली गई। प्रवीण सोमवार की रात को ड्यूटी से लौट रहा था। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जब तक उसे संभाला जाता उसकी सांसें थम चुकी थी। बादली पुलिस ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal