करनालः
हरियाणा में इन दीनों गन कल्चर के गानों पर लगातार कैची चलती हुई नजर आ रही है। सरकार और प्रशासन पूरी तरह से गन कल्चर के गानों पर अलर्ट नजर आ रहा है, जिसको लेकर अब करनाल पहुंचने पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का बयान समाने आया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से जब सवाल किया गया एक अपील कर दे ऐसे गाने सुनकर समाज गलत तरफ ना जाए।
इस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा देश में देश भगती और संस्कृति वातावर्ण होना चाहिए, सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए, ऐसे गाने प्रचलित होने चाहिए और ऐसे गाने जनता में लेकर जाने चाहिए, लेकिन केवल लोगो को भड़काने और लोगों को खुशी करने के लिए ऐसे गानों से संस्कार प्राप्त नहीं होते। इसलिए गाने ऐसे हो, जिससे संस्कार अच्छे हो और युवा गलत रास्ता न अपनाएं। बता दें राज्यपाल आज करनाल के एक संस्था स्कूल की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में पहुंचे थे।