नूंह में छिपे थे बांग्लादेशी, भनक लगते ही पहुंची पुलिस, फिर…

SHARE

नूंह  : हरियाणा के नूंह से पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक स्थानीय गांव में स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार गांव बाजडका के बिहारी ईंट भट्टे से पकड़े गए सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के जिले में रह रहे थे। नूंह पुलिस ने सभी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब और कैसे अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए।

अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगीः पुलिस

पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। पुलिस ने स्थानीय ईंट भट्टा मालिकों और अन्य व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं।