बार एसाेसिएशन चुनाव: जानिए कौन कहा से बना प्रधान

178
SHARE

 

भिवानी।

भिवानी व लोहारू में एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया व सुरेंद्र चौधरी लगातार तीसरी बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए हैं। वहीं तोशाम में एडवोकेट सत्यवान श्योराण पहली बार प्रधान बने हैं। सिवानी से डीके सांगवान प्रधान पद पर विजय रहे। एडवाेकेट सत्यजीत पिलानिया ने एडवाेकेट युद्धिष्ठर वत्स काे 81 वाेट के अंतर से हराया है, जबकि संजय महता उप प्रधान तथा एडवाेकेट नरेंद्र काटिवाल सचिव चुने गए है। कुल 1168 वाेट में से प्रधान व उप प्रधान पद के लिए 26 मत रद्द हुए हैं। एडवाेकेट सत्यजीत पिलानिया काे कुल 569 वाेट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे एडवाेकेट युद्धिष्ठर वत्स काे 488 मत मिले हैं।

तीसरे स्थान पर रहने वाले एडवाेकेट जाेगेंद्र तंवर ने 106 वाेट हासिल किए। प्रधान पद के लिए 5 वाेट रद्द हुए हैं। सत्यजीत पिलानिया ने जहां जीत की हैट्रिक बनाई वहीं एडवाेकेट युद्धिष्ठर वत्स काे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। उप प्रधान पद के लिए एडवाेकेट संजय महता ने 697 वाेट हासिल किए। उन्हाेंने एडवाेकेट रविंद्र तंवर काे 247 वाेट के बड़े अंतर से हराया है। रविंद्र तंवर काे 450 वाेट मिले। उप प्रधान पद के लिए 21 वाेट रद्द हुए हैं। सचिव पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे।

जिनमें से एडवाेकेट नरेंद्र काटिवाल ने सबसे अधिक 311 वाेट लेकर जीत हासिल की है। एडवाेकेट संजय तंवर काे 254, नरेंद्रपाल काे 183, सुमित श्याेराण काे 174, अरविंद्र श्याेराण काे 145 व सुशीला सिंह काे 93 वाेट मिले है। चुनाव कमेटी के चेयरमैन एडवाेकेट वेदपाल ढिल्लाे तथा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एडवाेकेट मुकेश जांगड़ा थे। विजेताओं का फूलमालाअाें से अभिनंदन किया गया।

लोहारू

 लोहारू बार एसोसिएशन के चुनाव विधिपूर्वक संपन्न हो गए जिसमें प्रधान सुरेन्द्र चौधरी ने जीत की हैट्रिक दर्ज की है। प्रधान ने 153 वोटों में से 103 मत प्राप्त किए वहीं दयानंद को 47 वोट मिले हैं। 56 वोटों से जीत दर्ज की है। सचिव के पद पर एडवोकेट रवि यादव ने 38 वोटों से जीत दर्ज की है तथा उपप्रधान के पद पर एडवोकेट नरेंद्र ने 8 वोट के अंतर से रामपाल राठौड़ को हराकर जीत दर्ज की है। लगातार तीसरी बार और बार में चौथी बार प्रधान बनने का सुरेन्द्र चौधरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

शुक्रवार को चुनाव कमेटी के चेयरमैन शीशराम बड़दू की अध्यक्षता में लोहारू बार एसोसिएशन का चुनाव बार काउंसिल के निर्देशन में कराया गया। आरओ की भूमिका धर्मेन्द्र बोडलिया व अशोक यादव ने निभाई। कुल 160 में से 153 मत पड़े। प्रधान, उपप्रधान तथा सचिव के तीन पदों के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे। प्रधान पद के लिए लगातार दो बार के प्रधान सुरेंद्र चौधरी के मुकाबले में दयानंद सांगवान चुनाव मैदान में थे। वहीं उपप्रधान के पद के लिए एडवोकेट रामपाल राठौड़ तथा नरेन्द्र ने चुनाव लड़ा।

सचिव पद पर रवि यादव तथा ओमबीर सैनी के बीच चुनाव लड़ा गया। लोहारू बार के टर्म में लगातार तीसरी बार प्रधान बने सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि उन्हें वकीलों का भरपूर साथ मिला है व उनकी हर समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि दो मंजिला चेंबरों का निर्माण पूरा होते ही तीसरी मंजिल पर नए वकीलों के लिए चेंबर्स बनाए जाएंगे। वकीलों के लिए अलग से लाइब्रेरी व एडीजे कैंप कोर्ट की मांग सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।

तोशाम

तोशाम बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट सत्यवान श्योराण ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए प्रधान पद अपने नाम किया। श्योराण ने अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट ओमप्रकाश कड़वासरा को 35 वोटों के अंतर से हराया। एसडीजेएम देवेंद्र ने नवनिर्वाचित प्रधान को शुभकामनाएं दी। चुनाव समिति के चेयरमैन एडवोकेट नरेंद्र बागोतिया ने बताया कि शुक्रवार को बार चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

तोशाम बार एसोसिएशन में 100 वोट हैं, जिनमें से 93 वोट पोल हुए। चुनाव में प्रधान पद के लिए सत्यवान श्योराण को 64 व ओमप्रकाश कड़वासरा को 29 वोट प्राप्त हुए। सचिव पद के लिए एडवोकेट सुमन दहिया को 58 व एडवोकेट राजपाल यादव को 35 वोट पड़े। एडवोकेट सुमन दहिया 23 वोट से विजयी रही। एडवोकेट सुभाष वर्मा तीसरी बार उप-प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुने गए। सह-सचिव पद के लिए एडवोकेट जयपाल जागलान निर्विरोध चुन लिए गए। नवनिर्वाचित प्रधान सत्यवान श्योराण ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से पालन करेंगे और बार एसोसिएशन की भलाई के लिए काम करेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal