बवानीखेड़ा की नगर पालिका चेयरपर्सन ओमपति यादव ने धांधली और भ्रष्टाचार की जताई आशंका

100
SHARE

बवानीखेड़ा।

भिवानी नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला उजागर होने के बाद अब कस्बे की नगरपालिका पर भी भ्रष्टाचार के काले बादल मंडराने लगे हैं। नपा चेयरपर्सन ओमपति यादव ने बवानीखेड़ा नगरपालिका में धांधली व भ्रष्टाचार की आंशका जताई है। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, हलका विधायक, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त को देकर जांच करने की मांग की है। दूसरी तरफ नपा सचिव ने नगरपालिका पर लगाए गए आरोपों को झूठा व निराधार बताया है। नपा चेयरपर्सन ने कुछ दिन पहले ही लिखित शिकायत दी थी, जिस पर उपायुक्त ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम भिवानी को दिया है। एसडीएम ने नपा का रिकॉर्ड लेकर जांच शुरू कर दी है।

नपा में फैला है व्यापक भ्रष्टाचार
शिकायत में चेयरपर्सन ओमपति यादव ने बताया बवानीखेड़ा नगरपालिका में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। लेखाजोखा विभाग उन्हें खातों की सूचना नहीं दे रहा है। किसी विशेष व्यक्ति की सैलरी निकलवा रहा है। नगरपालिका की कृषि योग्य भूमि की बोली की रसीद न काटकर सीधे पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाए है। इसके अलावा खाली चैक पर हस्ताक्षर करने के बारे में, नगरपालिका की भूमि पर कब्जा करवा बेशकीमती जगह पर दुकानें बनवाने सहित हाउस मीटिंग में बिना चर्चा किए करोड़ों रुपये का टेंडर रिवाइज कर सरकारी खजाने को चपत लगाने के गंभीर आरोप लगाए है।
आरोप झूठे हैं
नगरपालिका चेयरपर्सन ने जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे व निराधार हैं। वे राजनीति से प्रेरित हैं। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
-राजाराम, नपा सचिव, बवानीखेड़ा।
निष्पक्ष होगी जांच
हमने नगरपालिका के रिकॉर्ड की प्रति ले ली है और मामले जांच का कार्य शुरू कर दिया है। जांच जो भी दोषी पाया जाएगा नियमानुसार काईवाई की जाएगी।
-महेश कुमार, एसडीएम एवं जांच अधिकारी भिवानी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal