रेवाड़ी: रेवाड़ी के कोसली में पुलिस ने नकली देशी घी का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह गुजरात से लाकर डालडे घी में कैमिकल मिलाकर इसे देसी घी के रूप में बेच रहा था। पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 16 किलो नकली घी के साथ पकड़ा गया।
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, जिसमें पाया गया कि यह घी पूरी तरह से नकली और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। सैंपल अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नमूना लैब में भेज दिया है।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को पहले से ही इस गिरोह की तलाश थी। आज सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी रामबिलास, जो कि गुजरात का रहने वाला है, उसको हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।