राइड से पहले रैपिडो चालक ने महिला से कहा, नंबर दो नहीं तो फ्लैट में आ जाता हूं

2
SHARE

गुड़गांव: ऐप बेस्ड रेंटेड बाइक कंपनी के चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। रैपिडो बाइक चालक की एक ऐसी मनमानी सामने आई है जिसने महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। महिला द्वारा रैपिडो बाइक बुक करने के बाद मौके पर पहुंचे चालक ने महिला को मैसेज भेजकर यह बोल दिया कि या तो वह अपना मोबाइल नंबर दे, अन्यथा वह उसके फ्लैट में आ रहा है। इस बात से घबराई महिला ने अपने पति को जानकारी देते हुए खुद को घर में बंद कर लिया। मौके पर पहुंचे पति ने रैपिडो ड्राइवर को सबक सिखाया और उसकी वीडियो भी बना ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया है।

दरअसल, एक महिला ने किसी कार्य से जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की थी। मौके पर पहुंचे रैपिडो चालक ने महिला को फोन कर कहा कि वह लोकेशन पर पहुंच गया है। महिला ने उसे दो मिनट इंतजार करने के लिए कह दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने महिला को मैसेज कर उसे अपने मोबाइल पर कॉल करने के लिए कहा। इतना ही नहीं आरोपी ने यह भी कह दिया कि वह अपना फ्लैट नंबर बताएं वह उनके फ्लैट में ही आ रहा है। इस पर महिला घबरा गई और अपने घर को लॉक कर लिया। महिला ने अपने पति को रैपिडो चालक की करतूत के बारे में बताया। महिला के पति ने मौके पर पहुंचकर रैपिडो चालक को काबू कर लिया और उसे सबक सिखाया। इसके साथ ही महिला के पति ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की।

महिला व उनके पति का कहना है कि रैपिडो ने अब बिना वैरिफिकेशन ही लोगों को हायर करना शुरू कर दिया है। जिस तरह का बर्ताव रैपिडो चालक ने किया उससे महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। वहीं, आरोपी से जब पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि यह बाइक तो उसकी है, लेकिन यह रैपिडो में किसी दूसरे की आईडी से काम कर रहा है। वहीं, इस बारे में जब सोशल मीडिया के जरिए शिकायत रैपिडो प्रबंधन को मिली तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही कहा है कि रैपिडो ने तुरंत प्रभाव से आरोपी की आईडी को ब्लॉक कर दिया है। वह किसी भी सूरत में गलत आचरण बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।