शिविरों में अव्यवस्था से लाभार्थी परेशान, सुविधाओं का फिर टोटा

0
SHARE

सोनीप: जिन पैंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच नहीं हुई उनके लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से एक बार फिर पैंशन वैरिफिकेशन शिविर शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन शिविर की एक दिन पहले ही सूचना मिलने के कारण अधिकांश लाभार्थी के दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी, जिसके चलते एक बार फिर वैरिफिकेशन शिविर पर पैंशन लाभार्थियों ने सवाल उठाए हैं।

दरअसल अदालत में एक जिले के व्यक्ति ने याचिका लगाते हुए दावा किया था कि सोनीपत में काफी संख्या में फर्जी रूप से पैंशन बनाई गई हैं। व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रशासन को जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने पैंशन वैरिफिकेशन शिविर लगाने शुरू किए थे, लेकिन निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के कारण पैंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी थी। अब प्रशासन ने उन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए फिर शिविर लगाए हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बाबा धाम के पीछे सामुदायिक केंद्र में बुधवार को 1, 2 व 5 वार्डों के पैंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिविर लगाया, लेकिन शिविर में कम ही लाभार्थी पहुंच पाए।

2-3 दिन पहले देनी चाहिए सूचना

नगर निगम वार्ड-5 से पार्षद मुकेश सैनी ने कहा कि पैंशन लाभार्थियों को परेशान करने में विभाग के अधिकारियों की मनमानी सामने आ रही है। पैंशन लाभार्थियों को वैरिफिकेशन शिविर की 2 या 3 दिन पहले सूचना दी जाए तो वे अपने दस्तावेजों को एकत्रित कर लें और समय पर शिविर में पहुंच जाएंगे। अब विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार शाम को सूचना दी और बुधवार को शिविर लगा दिया।  ऐसे में अधिकांश लोगों तक शिविर लगने की सूचना नहीं पहुंच पाई। किसी के पास सूचना भी पहुंची है तो वे किसी कार्य के चलते बाहर गए हैं।

कर्मचारियों की कमी खली, निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे 

पैंशन वैरिफिकेशन शिविर के लिए नगर निगम व समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स संबंधित कार्य होने के कारण निगम के कर्मचारी अपनी सेवा देने के लिए नहीं पहुंच पाए। ऐसे में कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से पैंशन लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।