भिवानी: लव मैरिज करने के लिए की डकैती, 4 गिरफ्तार

1598
SHARE

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला पुलिस भिवानी को जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम ने सीएससी केंद्र संचालक पर डकैती डालने के मामले में मुख्य आरोपी व उसके करने साथी को दिनांक 4.11.2023 को गांव बड़वा थाना सिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

कुलदीप निवासी वार्ड नंबर- 13 सिवानी ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 21.10.2023 की शाम को अपना सेंटर बंद करके घर जा रहा था। जो रास्ते में तीन-चार व्यक्तियों के द्वारा उनका रास्ता रोककर उनके ऊपर तेज हथियारों से चोट मार कर 1,60,000 रुपए की डकैती डालकर ले गए थे। जो इस शिकायत पर अभियोग संख्या 308 दिनांक 21.10.2023 धारा 395, 397, 379b भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आनंद उर्फ कालिया पुत्र दिलीप सिंह निवासी वार्ड नंबर- 11 सिवानी जिला भिवानी व कुलदीप पुत्र सतबीर निवासी बड़वा थाना सिवानी जिला भिवानी के रूप में हुई थी।

जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को दिनांक 5.11.2023 को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने व आरोपियों की निशानदेही पर दिनांक 5.11.23 को अभियोग में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ बच्ची पुत्र सुभाष निवासी बड़वा थाना सिवानी जिला भिवानी व पवन उर्फ खबरी पुत्र सुशील निवासी रावत खेड़ा जिला हिसार के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा मुख्य आरोपीय आनंद से 12,000/- व आरोपी कुलदीप से 20,000/-, शिकायतकर्ता का छीना हुआ मोबाइल फोन का चार्जर, एक चक्कू बरामद किया गया है।

जांच इकाई के द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपीय आनंद ने बतलाया कि आनंद, कुलदीप, राहुल रंग- पेंट का काम करते हैं। वहीं आरोपी पवन खेती बाड़ी का काम करता है। आरोपीय आनंद ने बतलाया कि लव मैरिज करने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अन्य तीनों आरोपियों ने आर्थिक तंगी के चलते इस वारदात में आनंद का साथ दिया था।

आरोपी आनंद ने बतलाया कि कुछ दिन पहले CSC संचालक से पेटीएम के द्वारा रुपए निकलवाने के लिए गए थे जहां पर संचालक के थैले में अधिक रुपए देखने पर संचालक पर डकैती की योजना बनाई थी।

आरोपी आनंद पर थाना सिवानी में मारपीट, स्नैचिंग, घर में घुसकर आग लगाने आदि धाराओं के तहत 03 अभियोग दर्ज हैं। आरोपी राहुल उर्फ बच्ची पर थाना सिवानी में जान से मारने की धमकी, मारपीट, स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत चार अभियोग दर्ज है। आरोपी पवन निवासी रावत खेड़ा जिला हिसार पर मारपीट, चोरी, जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं के तहत दो अभियोग दर्ज हैं। आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया जाएगा वहीं अभियोग में पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिसे जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal