भिवानी: आप ने किया शहर में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

151
SHARE

भिवानी :

सीईटी की मुख्य परीक्षा में कुल पदों के टॉपर चार गुणा विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति की बेतुकी शर्त हटाकर सीईटी पास सभी अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा का मौका देने एवं प्रदेश भर में रिक्त पड़े एक लाख 80 हजार पदों पर भर्तियां निकालकर युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर प्रदेश के मुखिया जान-बूझकर हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रहे है, जो कि ना केवल युवाओं, बल्कि प्रदेश की तरक्की पर भी ब्रेक है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए अनिवार्य की गई सीईटी की पास अभ्यार्थियों में से टॉप के गुणा बच्चों को ही दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए जाने की शर्त गलत है, जिससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोले, ताकि युवा रोजगार की राह पर चढक़र अपने परिवार स समाज की तरक्की में योगदान दे सकें, लेकिन प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी व अपराध की दलदल में धकेल रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अधिकार से वंचित रखकर उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार रिक्त पड़े एक लाख 80 हजार पदों पर जल्द ही भर्तियां नहीं निकालती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी। आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की कैंपन कमेटी चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में 29 जून को शहर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर इंद्र सिंह सिहाग, श्वेता नंदा, विजय फौजी, अजीत जैन, रमेश शर्मा, मनीष, राजेश, विनोद, सुनीता, पूनम, पवन तालु आदि मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal