भिवानी: बिजली के अघोषित कटों से फूटा गुस्सा, रोड जाम

582
SHARE

भिवानी ।

गांव जाटू लूहारी में ग्रामीणों ने बिजली कट से परेशान होकर भिवानी-हांसी मार्ग को जाम कर दिया। रोड जाम होने से बड़ी संख्या वाहन फंसे हुए हैं। ऑफिस जाने वाले कर्मियों और स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को जाम से परेशानी झेलनी पड़ रही है। जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव जाटू लूहारी में बिजली के घोषित कटों से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज भिवानी हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटों से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal