भिवानी: चाची ने लगाया भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप

2079
SHARE

भिवानी।

जुई थाना के अंतगर्त आने वाले गांव में एक महिला ने अपने भतीजे पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है। महिला ने इसकी शिकायत जुई थाना में दिनांक 5 सिंतबर को दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है।
महिला ने जुई थाना में दी अपनी शिकायत बताया कि वह 5 सिंतबर को अपने घर पर थी, इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक जो रिश्ते में मेरा भतीजा लगता है। मेरे पास फोन किया और रात को घर से बाहर आने के लिए कहा लेकिन मैने बाहर जाने से मना कर दिया।

इसके तुरंत बाद वह युवक मेरे घर के अंदर से मुहं दबाकर अपने चोबारे में ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि इसकी शिकायत जुई थाना में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आपसी समझौता हो गया है, जबकि हम आरोपी पर कार्रवाई चाहते है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal