भिवानी:महिला सर्कल कबड्डी में बाबुआ बना विजेता

124
SHARE

युवा खेलों के साथ शिक्षा प्रतियोगिताओं में ले बढ़चढक़र भाग-एचसीएस राहुल सांगवान
भिवानी।

गांव बडेसरा में ऑल हरियाणा महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ इंस्पेक्टर सोमेश सोलंकी कलिंगा ने किया । मुख्यअतिथि मनीष व अभिषेक शर्मा रहें। जिला पार्षद राहुल मुंण्ढाल व विरेन्द्र जताई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शिरकत की। बाबुआ की टीम ने मतलोडा की टीम को 28-3० अंको के अंतर से हराकर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कब्जा किया।

दूसरे नंबर पर गांव मतलोडा की टीम रही। इसके आलावा राखी गढ़ी की टीम ने हांसी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियेागिता में प्रथम ईनाम 31 हजार रूपऐं, द्वितीय ईनाम 21 हजार व तीसरा ईनाम 11 हजार रखा गया था। हॉल ही में एचसीएस नियुक्त हुए गांव मिताथल निवासी राहुल सांगवान ने प्रतियोगिता में पहुंचकर युवाओं से खेलों के साथ-साथ शिक्षा प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर आदर्श स्कूल डायरेक्टर कर्मवीर शास्त्री, क्रिस्टल स्कूल डायरेक्टर अनिल यादव, नरेन्द्र शास्त्री, यूथ बिग्रेड अध्यक्ष संदीप कुमार, रामकिशन फौजी, टीमू पहलवान, बिजेन्द्र पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, लाल पहलवान, पवन मिताथल, जसु, रमेश, मंजीत, शुभम योगी, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, राज रोहिला, प्रदीप सिंगल आदि मौजमद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal