भिवानी:शादी सीजन में हो जाए सावधान

242
SHARE

भिवानी के दो रिर्सोट से हो चुकी लाखो की चोरी

भिवानी।

फिलहाल चल रहे शादी के सीजन में शादी करने वाली फैमिली रहे सावधान, क्योंकि शहर के विभिन्न रिर्सोट में होने वाली शादियों में अज्ञात चोरों की नजर आपके गहनों व पैसो पर है। क्योंकि हॉल ही में रिसोर्ट में होने वाले शादी समारोह में चोर गिरोह सक्रिय है, जो मौका पाते ही समारोह में दुल्हा या दुल्हन पक्ष के परिजनों के रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर फरार हो जाते है। रोहतक रोड स्थित कृष्णा व ओम रिसोर्ट में दो शादी समारोह के दौरान चोर दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। बैग में लगभग सात लाख की नकदी थी।
पुलिस को दी शिकायत में हालु बाजार निवासी हलवाई प्यारेलाल के पुत्र राजकुमार बंसल ने बताया कि 18 नवंबर को उसके बेटे की शादी थी। शादी के लिए रोहतक रोड स्थित एक रिसोर्ट में समारोह था। रात लगभग 12 बजे शादी की रस्म चल रही थी, इसी दौरान उसने रुपये से भरा बैग कुर्सी पर रखा हुआ था। बैग बैग में लगभग 7 लाख रुपये थे। रस्म के बाद बैग संभाला तो नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी चोर व रुपये से भरे बैग का सुराग नहीं मिला। मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले रोहतक रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित गांव गोठड़ा निवासी विजय कुमार के बेटे की शादी समारोह के दौरान चोर विजय कुमार का रुपये भरा बैग चोरी कर ले गए थे। बैग में दो लाख रुपये व चांदी के चार सिक्के थे।