भिवानी: तालाब में मिला युवक का शव

159
SHARE

भिवानी।

गांव चांग के वार्ड न 17 में स्थित तालाब में शव मिलने से आस-पास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तालाब में शव होने की सूचना गुजरानी पुलिस चौकी को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव निकलवाया व पोस्टमार्टम के लिए भिवानी सामान्य अस्पताल पहुंंचाया।

मृतक युवक की पहचान गांव चांग निवासी सुरेश उर्फ धोलू के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि सुरेश शुक्रवार देर रात अपने घर से लड़ाई करके बाहर निकला था। उसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, शनिवार सुबह युवक का शव तालाब मेंं पड़ा मिला।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal