भिवानी : बीएसएफ जवान की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

371
SHARE

भिवानी।

जिला के गांव कायला में बुधवार को बीएसएफ इंस्पेक्टर महादेव भारद्वाज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। महादेव भारद्वाज वर्ष 1981 में बीएसएफ में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे थे। हाल ही में गुजरात के दंतावाड़ा में तैनात थे और मेडिकल छुट्‌टी पर घर आये हुए थे। इस दौरान बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

बुधवार को 177 बीएसएफ बटालियन ने सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने सैनिक महादेव भारद्वाज को सलामी दी। इस मौके पर गांव कायला के सरपंच मदनपाल सिंह तंवर ने कहा कि सैनिक महादेव भारद्वाज के बड़े लड़के का एक माह पहले देहांत हो गया था तथा छोटा बेटा वरूण आर्मी में देश सेवा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सैनिक गर्मी हो या सर्दी हो, हर कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि हमे सैनिकों के सम्मान में हमेशा खड़ा रहना चाहिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal