भिवानी।
भिवानी में एक बस टायर फटने की वजह से बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कई हॉस्पिटलों से एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों में फिलहाल तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बस भिवानी से बवानी खेड़ा होते हुए हांसी जा रही थी। तभी जिले के बवानी खेड़ा में हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस का सफर के दौरान टायर फट गया। जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई। पूरी बस यात्रियों से भरी हुई थी।
घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया, जिसके बाद लोगों ने बस से सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की। हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए। 11 यात्रियों को सामान्य हॉस्पिटल बवानी खेड़ा में ले जाया गया, जहां से 3 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया।वहीं कई घायलों के परिजन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए।
बवानी खेड़ा में 3 घायलों को प्राथमिक उपचार करने बाद भिवानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधिकारी साहिल ने बताया कि स्थानी हॉस्पिटल तोशाम, जमालपुर आदि से एम्बुलेंस के सहारे उनके पास 11 मरीजों को लाया गया जिनमें तीन की हालत अधिक गंभीर बनी हुई थी। सभी को हालत देखते हुए भिवानी रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।