भिवानी सीएम फ्लाईंग ने हनुमान ढाणी स्कूल में मारा छापा

910
SHARE

स्कूल में पहुंचा मिड डे मील राशन वजन में मिला कम
भिवानी।

सीएम उडऩदस्तें ने भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित राजकीय स्कूल में छापा मारकर गाड़ी ड्राईवर को किया काबू। जानकारी के अनुसार बृहस्तिवार सुबह सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली थी कि स्कूल में पहुंचा मीड डे मील राशन काफी मात्रा में कम लग रहा है, इसी सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील व शिक्षा विभाग से सुनील गोड़ ने अपनी टीम के साथ स्कूल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्कूल में हडक़ंप मच गया।

मौके पर मिले राशन का जब वजन किया गया तो, पचास किलों गेंहू पर पांच किलों गेंहू कम मिला व पचास किलों चावल पर करीब दो किलों चावल कम मिला। मौके पर राशन लेकर पहुचें गाड़ी ड्राईवर गांव खरक निवासी एक युवक को सीएम टीम ने पुलिस को हवाले किया है।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal