भिवानी: अवैध रूप से चल रहे अहाते पर सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड

366
SHARE

भिवानी।

सीएम फ्लाइंग और आबाकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांव बापोड़ा में अवैध रूप से चल रहे एक अहाते पर रेड मारी। रेड के दौरान एक व्यक्ति अवैध रूप से अहाते पर शराब पिलाता पकड़ा गया। आरोपी के पास से शराब की बोतलें बरामद की गई।

इस संबंध में सदर थाना में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान गांव बापोड़ा निवासी दिलीप छेत्री के रूप में हुई है। टीम ने रेड के दौरान अहाता चलाने संबंधित दस्तावेज मांगे। जोकि आरोपी मौके पर पेश नहीं कर पाया। फ्लाइंग टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद की और इस बारे में सूचना पुलिस को दी। सदर थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal