भिवानी: ठेकेदार ने पब्लिक हेल्थ में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर किया घिनौना काम

1129
SHARE

भिवानी,हिसार में पब्लिक हेल्थ विभाग के ठेकेदार राजबीर राठी ने विधवा से दुष्कर्म किया। भिवानी निवासी 33 वर्षीय महिला के अनुसार, राजबीर राठी ने उसको पब्लिक हेल्थ विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। राजबीर राठी लगातार उसको शादी करने का झांसा देकर चुप करवाता रहा, लेकिन बाद में पीड़िता को पता चला कि वह शादीशुदा है। इस बारे में पूछने पर उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।
33 वर्षीय विधवा ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ भिवानी में रह रही है। यहां पर उसकी मुलाकात महम के सीसर गांव वासी राजबीर राठी के साथ मुलाकात हुई। राजबीर राठी ने कहा कि उसकी पब्लिक हेल्थ विभाग में बड़े अफसरों से जान-पहचान है। वह उसको डीसी रेट पर विभाग में नौकरी लगवा देगा। महिला के अनुसार वर्ष 2012 में राजबीर राठी कार में उसको हिसार ले गया। वहां पर राजबीर राठी खुद पब्लिक हेल्थ के दफ्तर में चला गया। कुछ देर बाद बाहर आकर उसने कहा कि नौकरी की बात हो गई है, जल्द ही काम हो जाएगा।
इसके बाद राजबीर राठी उसको फ्लेमिंगो होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उससे शादी करने की बात बोलकर उसे चुप करवाता रहा। जून 2021 में आरोपी ने उसके साथ भिवानी में दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और लगातार उसे धोखे में रख रहा है तो उसने राजबीर से इस बारे में बात की। राजबीर ने इस बारे में किसी को बताने पर पीड़िता व उसके बच्चों को मरवाने की धमकी दी।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal