भिवानी: रोलर से टकराकर गलाईंडर दुर्घटनाग्रस्त

2790
SHARE

भिवानी हलचल, अभय ग्रेवाल।

भिवानी-महम मार्ग पर गांव कालुवास स्थित चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर निजी कंपनी द्वारा संचालित फलाईंग ट्रेनिंग सैंटर में शनिवार को एक गलाईंडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गलाडर को ट्रेन कर रहे प्रशिशु पायलट बाल-बाल बच गए।
वही सुत्रों से हासिल जानकारी में बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी पर रनवे पर रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है, जहा पर रोड-रोलर के माध्यम से काम किया जा रहा था। इसी दौरान अपनी फ्लाईंग पूरी करके गलाईंडर रनवे पर उतारा जा रहा था, तब वह रोड रोलर से टकरा गया। गौरतलब होगा की करीब एक वर्ष पहले भी एक गलाईंडर रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal