भिवानी: ई रिक्शा चालक सवारी के 67 हजार लेकर फरार

614
SHARE

भिवानी।

दिनांक 5 सितम्बर 2023 को सतीश सुपुत्र धर्मपाल सिंह वार्ड नं. 15 जयपुर  जोकि भिवानी शहर में जरूरी कार्य से परिवार सहित आया था ने बस स्टैण्ड से दिनोद गेट तक के लिए ई-रिक्शा किराये पर ली। वह अपने साथ अपनी बीबी, दो बच्चे सहित आया था। वह अपने साथ दो बैग लिए हुए था बैग 67 हजार रूपये नगद व अन्य जरूरी कागजात थे। ई-रिक्शा वाले ने दिनोद गेट पर उनको उतारा तथा भीड़ का फायदा उठाकर अपनी ई-रिक्शा व सवारी के दोनों बैगों को लेकर फरार हो गया। सतीश ने इसकी शिकायत ओद्यौगिक थाना व दिनोद गेट चौकी में भी की लेकिन सीएम ड्यूटी होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

न्यू ऑटो रिक्शा एसोसिएशन पदाधिकारियों ने दो दिन लगातार शहर के सभी चौकों पर ई-रिक्शा चालकों से इस बाबत जानकारी लेनी चाही लेकिन वह ठगी ई-रिक्शा चालक उनकी पकड़ में नहीं आया है। प्रधान राजेन्द्र सोनी ने बताया कि शहर में 25 प्रतिशत ई-रिक्शा चालक जो नशेड़ी किस्म के हैं तथा बिना कागजात के शहर में घूम रहे हैं और मौका पाते ही सवारियों के सामान सहित रफू चक्कर हो जाते हैं। ये ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक नियमों की पालना तक भी नहीं करते हैं। हम जिला  प्रशासन ने अनुरोध करते हैं कि इस तरह के ई-रिक्शा चालकों जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं उन पर शिकंजा कसा जाये तथा शहर में हो रही इस तरह की ठगबाजी से लोगों को बचाएं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal