भिवानी: नगर परिषद उप-प्रधान पद का चुनाव 21 को

304
SHARE

भिवानी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देशानुसार उप-प्रधान का चुनाव करवाने को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में यह बैठक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में बुधवार 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित होगी।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1973 की धारा 15, 18 व 24 से 30 तथा हरियाणा नगर पालिका अधिनियम 1978 के नियम 70 से 72बी के अंतर्गत उप-प्रधान का चुनाव करवाने बारे एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप-प्रधान पद का चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से करवाया जाएगा। बैठक लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में बुधवार 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी। एसडीएम ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचकर इस विशेष बैठक में भाग लें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal