भिवानी: 60 गलियों का एस्टीमेट तैयार,नप टीम ने किया मौके पर पहुंचकर निरीक्षण

528
SHARE

भिवानी।
शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर। अब शहर की कोई भी गली कच्ची नहीं बचेगी। नगरपरिषद ने शहर की सभी क च्ची गलियों को पक्का कराए जाने की तैयारी कर ली है। इसी क्रम में बुधवार को विधायक घनश्याम सर्राफ के पुत्र अमन सर्राफ व नगरपरिषद की टीम नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की अगुवाई शहर के सेक्टर 13 व 23 पहुंचे। वहां पर जर्जर व कच्ची गलियों निरीक्षण किया। करीब 60 कच्ची गलियों को पक्का करवाने के लिए उनकी पैमाईश करवाने  व एस्टीमेट बनवाए।  जल्द ही  इन गलियों टेंडर लगवाए जाएंगे। ताकि जल्द ही इन गलियों के निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नगरपरिषद के अधिकारियों को साथ लेकर सेक्टर-13 पहुंचे। वहां पर लोगों से बातचीत की और जर्जर व कच्ची गलियों की जानकारी लेकर उनकी पैमाईश करवाई। इसी तरह सेक्टर-23 में भी जितनी भी कच्ची गलियां व जर्जर थी।  उन सभी को पक्का करवाए जाने के लिए पैमाइश करवाने के बाद मौके पर ही एस्टीमेट तैयार करवाए। ताकि जल्द ही इन गलियों को पास करवाकर टेंडर लगवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई  जा सके।
इन वार्ड व कॉलोनियों की करवाई जाएगी कच्ची गलियां पक्की
जानकारी के अनुसार बजरंगबली कॉलोनी, ब्र्मा कॉलोनी, खाडी मोहल्ला, पिपलीवाली जोहड़ी, हनुमान ढाणी, जीतूवाला फाटक पार, अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड संख्या, 19,20, 7,6,23,24,18,14, 1 31, 8, 27,23, दो के अलावा वार्ड 15 में विजय से फ कीर चंद से सत्यनारायण रोहताश तक,कृपाल आश्रम वाली गली,नोरंग तो विजेंद्र जोगी संतोषी माता मंदिर वाली गली, कृष्णा गद्दा फैक्ट्री वाली गली, मनोज शर्मा से सतीश वाली गली, पवन तो पुरूषोत्तम वाली गली पिपलीवाली जोहड़ी,वार्ड 23  में राजू कोहली से राजू प्रजापत खड्डी मौहल्ला, खंडेलवाल किराना से शिव मंदिर खादी मोहल्ला से बहादुर छोले वाला, सुशील से हवा सिंह खाडी मोहल्ला, राजू से भीम नायक खादी मोहल्ला,बुधवारी माता तो लक्खी प्रजापत, धनी मेहताब दास सतबीर से नोहरा,वार्ड 10 लीला राम यादव से सतीश राघव लालू, फैक्ट्री वाली गली तथा वार्ड 18  विकास हाई स्कूल की गली, एफ सीआई गोदाम के पीछे वाली सडक़  की भी पैमाईश करवाई। इन सभी गलियों का एस्टीमेट बनवा कर टेंडर लगवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इनके अलावा शहर की अन्य कच्ची व जर्जर गलियों को शीघ्र पक्का करवाया जाएगा। जिनकी पैमाईश के बाद एस्टीमेट तैयार किए जा रहे है। इस मौके पर नगरपार्षद सूर्या तंवर,नप जेई हाबिद के अलावा नप का अन्य स्टाफ मौजूद था।
नहीं रहेगी कोई गली कच्ची
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की पहले अनेक गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है। जो बच गई थी,उन गलियों का सर्वे करवा कर उनकी पैमाईश आदि करवाई जा रही है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाकर गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal