भिवानी :पदक लेकर लौटी बेटी का किया भव्य स्वागत

166
SHARE

भिवानी :

मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के बेट-बेटे के मुक्के के जोर से पूरी दुनिया वाकिफ है। यहां के मुक्केबाज मैडल पर मैडल लाकर सात समुंद्र पार देश का मान बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में अब 12 से 23 जून तक रूस के कजान में आयोजित हुए ब्रिक्स खेलों में द्रोणाचार्य अवॉर्डी कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की मुक्केबाज नुपुर श्योराण ने 81 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर से विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। पदक विजेता खिलाड़ी नुपुर श्योराण का बुधवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश गौड के कार्यालय पर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड सहित अन्य खेल प्रेमियों ने पदक विजेता बेटी का फूल व नोटों की मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि उन्हे बड़ा गर्व है कि देश में बॉक्सिंग के जन्मदाता माने जाने वाले कैप्टन हवासिंह की तीसरी पीढ़ी भी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश का नाम विश्व पटल पर चमका रही है। उन्होंने कहा कि उन्हे इस बात का मलाल जरूर है कि नुपुर ओलंपिक में भागीदारी नहीं कर पाएगी, लेकिन इस बात की खुशी भी है कि नुपुर ने ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीतकर अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि नुपुर भविष्य में भी अपने मुक्कों के जौहर के दम पर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भिवानी व भिवानीवासियों को गौरवांवित करती रहेगी। गौड ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भी खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जा सकें।
इस मौके पर भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने कहा कि नुपुर ने विभिन्न देशों के बेहतरीन मुक्केबाजों को हराकर कांस्य पदक जीता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नुपुर भविष्य में भी होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मैडल दिलाने का काम करेगी।
इस मौके पर पदक विजेता खिलाड़ी नुपुर श्योराण ने कहा कि वे इस प्रतियोगिता के लिए लगातार तीन माह से भी अधिक समय से मेहनत कर रही थी तथा उन्हे अपनी मेहनत का फल कांस्य पदक के रूप में मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 92 देशों के अनेक मुक्केबाजों ने भाग लिया था, जिसमें देश के 12 मुक्केबाजों ने अपना दमखम दिखाया तथा 8 बॉक्सरों ने पदक जीते। उन्होंने कहा कि उन्हे इस बात का दुख जरूर है कि वे इस प्रतियोगिता में देश को गोल्ड नहीं दिला पाई, लेकिन अपनी गलतियों से सीखते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करेंगी तथा भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगि में देश के लिए गोल्ड जीतने का काम करेंगी।
नुपुर ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अब कजाकिस्तान में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप व उसके बाद होने वाली एशियन चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाना है। जिसके लिए वे दिन-रात पसीना बहा रही है। नुपुर श्योराण ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजन व गुरूजनों को देते हुए कहा कि इन्ही के उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन की बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, जयभगवान गढ़वाल, महासचिव प्रीतम दलाल, सज्जन श्योराण, कोच संजय श्योराण, विनोद भट्टी, सरपंच फूलपुरा संदीप, पूर्व सरपंच राजपुरा खरकड़ी रिंकू, कोच मनीष, सुदेश कालिया, राजेश जांगड़ा, देवेंद्र तंवर, अनुप शर्मा, मीनू यादव, गौरव शर्मा, सोनू भट्टी, अधिवक्ता दीपक तंवर, धर्मबीर शर्मा, मनदीप मान, दीदार जीतपुरा, जयभगवान गढ़वाल, गोलिया पुनिया, सोनू सैनी, अंकित पालुवास, कुनाल कक्कड़, सोनिया, दीया, निशा, जिज्ञासा, आयुषी, अंजली, दिव्या, लक्की, रूपा, मानसी सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal