हीं गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी–रींगस स्पेशल 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28 व 31 दिसंबर को 11:45 बजे रेवाड़ी से चलेगी और 14:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09638 रींगस–रेवाड़ी स्पेशल इन्हीं तिथियों में 15:05 बजे रींगस से चलेगी व 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर पर ठहरेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09733 जयपुर–भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर से चलेगी और 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 16:05 बजे भिवानी से रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह सेवा ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेगी।