भिवानी: कोर्ट में महिला वकील को छेड़ने वाला जज सस्पेंड

4697
SHARE

भिवानी।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) ने महिला वकील से छेड़छाड़ की। जज ने उसे अपने चैंबर में आने का न्यौता भी दिया। यह घटना भिवानी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही हुई। यही नहीं, जब महिला वकील की शिकायत पर हाईकोर्ट ने ADJ को सस्पेंड कर दिया तो उसने एक वकील के जरिए घटना से जुड़ी CCTV फुटेज वायरल करवा दी।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ADJ को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच फुटेज वायरल होने के बाद महिला वकील ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। इसी शिकायत के आधार पर भिवानी महिला थाने में निलंबित ADJ और उसके साथी वकील के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-A, 509, 34 और आईटी एक्ट की धारा 67 IT के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

SP को दी गई शिकायत में महिला वकील ने बताया कि वह करीब 15 साल से भिवानी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। महिला वकील के अनुसार, 12 अगस्त की दोपहर करीब 2:00 बजे वह अपनी जूनियर एडवोकेट के साथ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल से सीढ़ियां उतर रही थी। उसी समय भिवानी कोर्ट में ही तैनात ADJ किसी की बाइक से उतरकर सेशन कोर्ट की तरफ आए। महिला वकील के मुताबिक, इससे पहले कि वह कोई जवाब देती, ADJ ने उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद ADJ उसके चेहरे पर आए बाल हटाने लगे। उस समय ADJ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और वह नशे में थे। उसने खुद को किसी तरह ADJ से दूर किया।

सेशन जज ने शिकायत हाईकोर्ट भेजी

महिला वकील के अनुसार, ADJ के इस पूरे बर्ताव से वह स्तब्ध रह गई और अगले दिन यानि 13 अगस्त को शिकायत लेकर भिवानी के सेशन जज के पास पहुंची। उसकी आपबीती सुनने के बाद सेशन जज ने कोर्ट परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज मंगवाई। CCTV फुटेज से उसकी बात की पुष्टि हो गई।हालाँकि इस मामले में पता चला है कि एडीजे को किसी अन्य मामले में न्यायालय कि जाँच में सस्पेंड किया गया है ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal